विधान सभा चुनाव के लिए 4 जुलाई तक की जायगीं मतदाता सूचि अपडेट

0

City24news@सुनील दीक्षित 
कनीना | लोक सभा चुनाव के बाद अब हरियाणा विधान सभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। चुनाव आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों पर बीएलओज की ओर से समरी रिविजन कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत सभी बीएलओ 25 जून से 4 जुलाई 2024 तक घर-घर जाकर मतदाताओं की सर्वे करने के लिए जुुट गए हैं। गुढा गांव के बीएलओ मुकेश कुमार ने बताया कि ने बताया कि इस सर्वे के दौरान उनकी ओर से 1 जुलाई 2024 तक 18 वर्ष की आयुु पूरी करने वाले युवक की वोट बनायी जायेगी। इसके अलावा मृतक,स्थानांतरित तथा डबल मतदाताओं की वोट दुरूस्त करेगें। मतदाता सूचि में नाम,जन्म तिथि, पिता या पति के नाम गलत दर्ज हैं या फोटो श्वेत श्याम, साफ नहीं है उसे भी दुरूस्त किया जायेगा। किसी मतदाता की वोट परिवार से अलग बनी हुई है उसे परिवार के साथ जोडना है। पीडब्ल्यूडी तथा वीआईपी मतदाताओं की सूचि तैयार की जाएगी जिन्हें एप के आधार पर चिन्हित करना किया जायेगा। चुनाव आयोग के दिशा निर्देशन में मतदाता सूचि अपडेट करने का कार्य शुरू किया जा चुका है। जिसे लेकर ब्लॉक लेवल ऑफिसर घर-घर जाकर मतदाता सूचि सम्बंधी जानकारी जुटा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *