बाल संरक्षण आयोग की टीम ने होटलों पर कार्य करने वाले बच्चों को मुक्त कराया
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | बाल संरक्षण आयोग की टीम ने बृहस्पतिवार को कनीना के विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर रेहडी-फडी,चाय की दुकानों तथा होटल आदि पर काम करने वाले कम आयु के बच्चों को मुक्त कराया। टीम के कनीना पंहुचते ही उन लोगों में हडकंप मच गया जो 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों से व्यवसायिक कार्य करवा रहे थे। टीम में शामिल अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने ऐसे दुकानदारों व होटल संचालकों को बच्चों से कार्य न करवाने की हिदायत दी। टीम ने विभिन्न स्थानों से करीब आधा दर्जनभर बच्चों को कार्य से मुक्त कराया।