कार्यरत कम्पनी कर्मचारी ने ग्राहकों की फर्जी रसीदें तैयार कर लगाया चूना

0

 City24news@सुनील दीक्षित  

 कनीना | कार्यरत दिगम्बर कैपफिन कम्पनी में कार्यरत कर्मचारी पवन कुमार वासी नांगल मोहनपुर द्वारा ग्राहकों को दिए गए ऋण की फर्जी रसीदें तैयार कर मोटी रकम का गबन कर दिया। जिसका खुलासा होने पर कम्पनी मुख्यालय जयुपर के कर्मी श्रीकांत बोहरा ने बीते समय हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की थी। गृहमंत्री के हस्तक्षेप के बाद कनीना थाना पुलिस ने गबन के आरोपी कर्मचारी पवन कुमार के खिलाफ धोखाधडी का केस दर्ज कर लिया है। श्रीकांत बोहरा की ओर से गृहमंत्री को भेजी गई शिकायत में कहा कि उनकी कम्पनी आरबीआई से लाईसेंस लेकर आमजन को ऋण उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। कम्पनी की एक शाखा कनीना में भी संचालित है जिसका प्रधान कार्यालय आनंद मोती,हिम्मत नगर गोपालपुरा जयपुर में है। आरोपी पवन कुमार वासी नांगल मोहनपुर उनकी कनीना स्थित कम्पनी में कार्यरत था। जिसके द्वारा कम्पनी के ग्राहकों के फर्जी कागजात तैयार कर उनके द्वारा लिए गए ऋण की राशि स्वयं फर्जी तरीके से धोखाधडी कर रकम का गबन किया है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। सिटी थाना इंचार्ज निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि दिगम्बर कैपफिन कम्पनी में कार्य करने वाले आरोपी कर्मचारी पवन कुमार के विरूध धोखाधडी का केस दर्ज कर लिया गया है। जिसकी गहनता से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *