पानी की बर्बादी रोकने के लिए रामबास में चलाया जागरूकता अभियान

0

City24news@सुनील दीक्षित  

 कनीना | उपमंडल के गांव रामबास में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से जल बचाओ जागरुकता अभियान चलाया गया। जिसकी अध्यक्षता सरपंच सरोज देवी ने की। पंचायत सद्स्यों के साथ कर्मियों ने गांव में घूमकर पेयजल कनेक्सनों की जांच की। कुछ घरों में नल खुले चलते पाए गए जिससे पानी व्यर्थ बह रहा था। व्यर्थ बहते पानी को लेकर उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक किया। बिना टोंटी के चल रहे नलों पर वॉल लगाने के लिए उपभोक्ताओं को हिदायत दी गई। सरपंच ने कहा कि वे आदर्श गांव की संकल्पना रखती है। उन्होंने ग्राम वासियों से जल संरक्षण करने के अलावा स्वच्छता बनाए रखने, पेड-पौधों को संरक्षण प्रदान करने,जोहडों को साफ व सुंदर रखने के लिए प्रेरित किया। रामबास गांव को आदर्श गांव बनाने की दिशा में ग्रामीणों का सहयोग अपेक्षित है। खंड संसाधन संयोजक मोहित कुमार ने ग्रामीणों को शुद्ध पर जलापूर्ति के बारे में बताया। सब्जी उगाने व खुला नल चलाने वाले उपभोक्ताओं को पानी की बर्बादी रोकने के लिए सख्त हिदायत दी गई। पेयजल की बर्बादी रोकने के लिए उन्होंने विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1800180 5678 का प्रयोग करने की जानकारी दी। इस अवसर पर गांव के बनवारी लाल,सिकंदर,राजेन्द्र,विरेन्द्र सिंह, हंसराज,मनोज, सचिन,विकास,जयपाल, बस्तीराम, कर्मवीर, दिनेश सहित अन्य ग्रामीण  उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *