तावडू के नरेंद्र का जूनियर एशियाई चैंपियंस के लिए हुआ सिलेक्शन
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | मेवात के पहलवान नरेंद्र गांव सराय ब्लॉक तावडू का सिलेक्शन जूनियर एशियाई चैंपियंस के लिए हुआ। 24 जून को नोएडा में हुई ट्रायल में नरेंद्र सराय का चयन जूनियर एशियाई चैंपियनशिप के लिए हुआ है नरेंद्र सराय की कामयाबी पर पूरे मेवात क्षेत्र के लोगों ने और खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर की नरेंद्र सराय इससे इससे पहले भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन कर चुका है नरेंद्र सराय के भारतीय कुश्ती टीम में चयन होने पर जिला खेल अधिकारी एवं मुक्केबाजी प्रशिक्षक मनोज कुमार ने नरेंद्र सराय के परिजनों को बधाई और नरेंद्र के लिए शुभकामनाएं दी नरेंद्र सराय पहले भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करके मेवात का नाम रोशन कर चुका है जिला खेल अधिकारी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मेवात के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं अभी हाल ही में परवेज चहलका ने अमेरिका में अपनी ताकत और तकनीक का इस्तेमाल करते हुए 1500 और 800 मीटर में गोल्ड मेडल प्राप्त किए हैं इससे पहले भी हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपना रिकॉर्ड दर्ज कर चुके हैं जिसमें वॉकर जुनैद पचगांव सलमान तावडू बॉक्सर तमन्ना सिद्धि जैन और मनीष कौशिक सगेल इत्यादि अन्य खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेवात का नाम रोशन किया है मेवात क्षेत्र में खेल सुविधाओं की बेसिक कमी होने के बावजूद भी लगातार खिलाड़ी जिला मेवात का नाम रोशन कर रहे हैं खेल विभाग हरियाणा सरकार की तरफ से फिलहाल खेलों के सत्र को ऊंचा उठने के लिए 30 सरकारी और गैर सरकारी खेल नर्सरी चलाई जा रही हैं जिस से आगे आने वाले समय में मेवात की ओर अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय सत्र की प्रतियोगिताओं में अपनी पहचान साबित करेंगे।