वकीलों के खिलाफ हुए मुकदमो को लेकर जिला बार एसोसिएशन ने की बैठक

0

City24news@ज्योति खंडेलवाल 

पलवल | जिला बार एसोसिएशन पलवल में अनेक वकीलों की शिकायतों पर एक आवश्यक बैठक बुलाई गई, जिसकी अध्यक्षता बार के प्रधान रविन्द्र सिंह चौहान ने की, जिसमें सभी वकीलों ने अपने विचार रखे, जिसमें हथीन बार के प्रधान संजय रावत भी शामिल थे। होडल बार के प्रधान हरबीर भी मौजूद थे, जो स्वयं भी पीड़ित हैं। उन्होंने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अनेक वकीलों के मामलों में पुलिस ने लापरवाही बरती है तथा कुछ मामलों में तो पुलिस ने जानबूझ कर वकीलों को परेशान करने की नीयत से उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं। वकीलों को झूठे मामलों में फंसाने वाले मामलों की सूची इस प्रकार है:-

1. मुकदमा नं. 0-120/2024, थाना हसनपुर हरबीर प्रधान होडल के साथ मारपीट की गई, जिसमें अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है तथा उनके विरुद्ध मुकदमा नं. 0-121 झूठा दर्ज किया गया है।

2. मुकदमा नं. 0-76/2024 इकबाल वकील के विरुद्ध थाना उटावड़ में दर्ज किया गया। 3. मुकदमा नं. 367/2024 थाना कैंप पलवल दीपांकर उर्फ ​​दुष्यंत वकील के साथ मारपीट की गई, जिसमें अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। 4. मुकदमा नं. 0-424/2024 थाना कैंप पलवल जितेंद्र बेनीवाल एडवोकेट के साथ मारपीट की गई, जिसमें अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।

 5. मुकदमा नं. 0-243/2024, थाना चौधट श्री राजीव लांबा के साथ मारपीट की गई, जिसमें अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है तथा उनके विरुद्ध मुकदमा नं. 263/2024 झूठा दर्ज किया गया।

6. मुकदमा नं. 587/2022 थाना कैंप पलवल श्री जगप्रवेश चौहान वकील के साथ मारपीट की गई, जिसमें अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।

7. मुकदमा नं. 0-57/2024, 155/2024, देवी लाल तंवर वकील को थाना सिटी पलवल में झूठा फंसाया गया, जबकि उनका नाम मुकदमे में नहीं था।

8. मुकदमा नं. 0-34/2024, थाना सदर पलवल में करनैल सिंह वकील का झूठा नाम मुकदमे में लिखवाया गया।

9. मुकदमा नं. 0-201/2024: निखिल वर्मा एडवोकेट साहब के विरुद्ध थाना सिटी में झूठा मुकदमा दर्ज किया गया।

 10. मुकदमा संख्या 185/2023: कय्यूम वकील के खिलाफ थाना बहीन में झूठा मुकदमा दर्ज किया गया।

11. मुकदमा संख्या 0-80/2024: नवदीप वकील के खिलाफ थाना गदपुरी, पलवल में झूठा मुकदमा दर्ज किया गया।

उक्त मामलों में सभी पीड़ित अधिवक्तागण एस.पी. महोदया के नेतृत्व में कई बार मिले कि बार-बार आश्वासन देने के बावजूद भी आज तक उक्त मामलों में कोई कार्रवाई नहीं हुई है, अतः सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि 30 जून 2024 तक वकीलों को उक्त मामलों में न्याय नहीं मिला तो 01 जुलाई 2024 समय 12:00 बजे एस.पी. पलवल का घेराव किया जाएगा तथा जिला पलवल, होडल व हथीन की अदालतों में पूर्ण हड़ताल रहेगी तथा 3 जुलाई 2024 को पूरे हरियाणा में हड़ताल का आह्वान किया जाएगा। जिला पलवल बार, होडल बार, हथीन बार के अधिवक्तागण द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर स्वीकार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *