पुलिस ने 6 पेटी अवैध शराब सहित एक आरोपी को दबोचा
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | सदर थाना पुलिस ने सेहलंग में छापेमारी कर एक घर से छह पेटी अवैध शराब बरामद की है। इस बारे में थाना इंचार्ज गोविंद सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के दिशा-निर्देशन में पुलिस टीम ने एक प्लाट में रेड की। जहां एक व्यक्ति अजय कुमार हाजिर मिला। प्लाट में बने कमरे को खोलकर देखा तो उसमें 5 पेटी शराब मार्का एडीएस मोटा तथा एक पेटी शराब मार्का मस्ती माल्टा बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी से इस बारे लाइसेंस-परमिट आदि मांगा जिसे वह पेश नहीं कर सका। पुलिस ने आरोपी अजय कुमार के खिलाफ आबाकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जमानत पर रिहा कर दिया। पुलिस टीम में एएसआई संजीत, सिपाही भूपेंद्र, सजबीर, धीरज शामिल थे।