बैंक शाखा में गई 26 वर्षीय युवति हुई लापता
City24nbews@सुनील दीक्षित
कनीना | सिटी थाना अंतर्गत एक 26 वर्षीय युवति लापता हो गई। इस बारे में श्रीभगवान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 26 वर्षीय पुत्री बीती 21 जून को सुबह करीब 9 बजे एक्सिस बैंक शाखा गई थी। जो वापिस घर नहीं लौटी। परिजनों ने अपने स्तर खोजबीन की जिसमें कोई सुराग नहीं लगा। उन्होंने रविकुमार नामक व्यक्ति पर बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।