सामजिक संस्थाओ ने की महाराजा सूरजमल व सर चौधरी छोटू राम पार्क बनाने की मांग

0

City24news@हरिओम भारद्वाज 

होडल। रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन बल्लभ कुंज कॉलोनी प्रधान रमन लाल पंखीया के नेतृत्व मे रिटायर्ड कर्मचारी संघ, अखिल भारतीय मजदूर सभा, होडल ब्लॉक एवं  रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन बल्लव कुंज पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से होडल विधायक जगदीश नायर को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन मे मांग की गई कि रेलवे रोड स्थित खंडर हो चुके हैफड़ गोदाम को महाराजा सूरज मल पार्क एवं बस अड्डे की जमीन पर सर चौधरी छोटू राम पार्क बनाया जाय। जिससे की 90 हजार आबादी वाले शहर को शुद्ध हवा एवं स्वच्छ वातावरण मिल सके।

गौरतलब है कि उपरोक्त मांग रमन लाल पंखीया द्वारा सती सरोवर पर तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने जनसंवाद कार्यक्रम मे भी रखी जा चुकी हैं। इस संदर्भ मे विभागीय उच्च अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपे जा चुके है। ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए विधायक जगदीश ने कहा की वे इस जन मांग को तुरंत मुख्यमंत्री के सामने उठाकर पूरा कराएंगे।

होडल शहर में एक भी पार्क की सुविधा नहीं है और ना ही कोई सामुदायिक भवन है। शहर के लोगों को सुबह-शाम घूमने के लिए सड़कों पर जाना पड़ता है जो कि बहुत ही जोखिम भरा रहता है अक्सर दुर्घटना घटित होने का अंदेशा बना रहता है। सरकार बस अड्डे को अन्य स्थान पर सिफ्ट करना चहती है जिसके लिए जगह तलाश रही है। लोगों द्वारा बस स्टैंड पर एक आधुनिक स्वच्छ भरा पार्क का निर्माण की मांग रखी है। इस अवसर पर गोविंद राम, देवेंद्र नम्बरदार, उदयवीर, चंदन सिंह, उदय भान पंखीया, मधु सूदन भरद्वाज, गुलाब चौहान, जोगेंद्र, समय खुटेला, देशपाल, बलवीर, नथोली, भूप राम, नेत्रपाल, सतबीर आदि विशेष रूप से मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *