संत शिरोमणि कबीरदास दास जी की 627 वा प्रगट दिवस धूमधाम से मनाया

0

 City24news@हरिओम भारद्वाज 

होडल।  विधानसभा क्षेत्र के होडल शहर में संत शिरोमणि कबीरदास दास जी की 627 वा प्रगट दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कबीर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बिंदास पैलेस में किया गया। कार्यक्रम में कबीर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सुनील ठेकेदार ने बताया कि 627वां कबीर प्रकट दिवस 22 जून को मनाया जा रहा हैं जो कि हर साल ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है। सन 1398 में कबीर परमेश्वर इसी दिन काशी में लहरतारा तालाब पर कमल के फूल पर प्रकट हुए थे। इस शुभ अवसर के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है।कबीर परमेश्वर जी 1398 (विक्रमी संवत् 1455) में ज्येष्ठ शुद्धि की पूर्णिमा में ब्रह्म मुहूर्त के समय (सूर्य उदय से डेढ़ घंटे पहले) लहरतारा तालाब के ऊपर एक कमल के फूल पर एक नवजात शिशु के रूप में प्रकट हुए। उस दिन अष्टानंद ऋषि वहां अपनी साधना कर रहे थे, उन्होंने आकाश से एक गोला आता हुआ देखा जिससे उसकी आँखें चौंधिया गयी। आँखें बंद करने पर उन्होंने एक बालक का रूप देखा, जब उन्होंने दुबारा आँखे खोली तब तक वह प्रकाश लहरतारा तालाब के एक कोने में सिमट गया था। कबीर जी ने अपने दोहों के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का संदेश दिया। आज कबीर पंथ के अनुयायियों के द्वारा बिना दहेज प्रथा के शादी समारोह आयोजित कर स्वच्छ समाज का निर्माण करना आदि मुख्य रूप से किया जा रहा है। इस अवसर पर 

मुख्य रूप से  जगमोहन गोयल, उत्तम भारद्वाज, दिनेश पांचाल, प्रेमराज तंवर, मनोज सौरोत, पदम सोरोत, हरीश पंडित, लखन बघेल,दया चंद, कुंवरसिंह, उदयवीर, पुनीत गौतम, मास्टर सूबे सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह,अनिल कुमार, पारस आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *