सर्वे के नाम पर ग्रामीणों से जानकारी जुटाने वाले युवक-युवतियों पर ग्रामीणों ने जताया संदेह
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | खंड के गांव गुढा में राजनीतिक सर्वे के नाम पर ग्रामीणों से मोबाईल डाटा व अन्य जानकारी जुटाने के आरोप में पुलिस ने जांच शुरू की है। अपने आप को दिल्ली से आए हुए बताकर करीब दर्जनभर युवक-युवतियों ने शॉसल मीडिया सर्वे के नाम पर ग्रामीणों से जानकारी जुटानी चाही। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व वे भोजावास,ईसराना व दोंगडा आदि गावों में ग्रामीणों से जानकारी जुटाकर लाये थे। गुढा गांव की गलियों में घूमकर ग्रामीणों से जानकारी जुटा रहे थे तो प्रबुध ग्रामीणों को संदेह हुआ। उन्होंने युवक-युवतियों से उनके पहचान-पत्र, आधार कार्ड, शॉसल मीडिया कम्पनी का नाम-पता, सर्वे करने के लिए जिला प्रशासन की अनुमति आदि को लेकर पूछताछ की तो वे उनका सही तरीके से जवाब नहीं दे सके। ग्रामीणों का मानना था कि युवक-युवतियां गांव में सर्वे के बहाने ग्रामीणों की व्यक्तिगत जानकारी एकत्रित कर रहे हैं जिसका मिसयूज होने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा साईबर फ्रॉड तथा चोरी की घटना का भी अंदेशा है। जिसके चलते उन्होंने इस बात की जानकारी 112 नम्बर डायल कर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पंहुच कर बाहर से आए युवक-युवतियों से पूछताछ की। उन्होंने पुलिस के सामने बताया कि वे विधानसभा चुनाव को लेकर सर्वे कर रहे हैं ओर पहली बार इस क्षेत्र में आए हैं। उनकी ओर से ग्राम पंचायत को भी सूचना नहीं दी गई थी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस युवक-युवतियों से तहकीकात कर रही थी।