अपना हुनर पहचान के लिए विद्यार्थियों को मिला एक बेहतर मंच:- उपायुक्त
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | उपायुक्त धीरेंद्र धीरेंद्र खड़गटा के मार्गदर्शन में गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल – 2,नूह में एक जून से चल रहा टाबर उत्सव बच्चों में एक नई दिशा और ऊर्जा का संचार कर रहा है Iकला एवं संस्कृति विभाग के मूर्ति कला अधिकारी हृदय कौशल ने विद्यालय पहुंचकर कार्यक्रम का अवलोकन किया I उन्होंने सभी बच्चों से बड़े इत्मीनान से बातें कर उनके विचार जाने और उन्होंने जो भी अब तक इस कार्यक्रम में सीखा है उसको देखा I उन्होंने हर एक पहलू को बड़े बारीकी से देखा और विद्यार्थियों के साथ बैठकर उन्हें मूर्ति कला, पॉटरी ,पेंटिंग,कशीदाकारी आदि की बारीकियां समझाई । इसके साथ ही उन्होंने कला के क्षेत्र में कैसे एक उज्जवल भविष्य बनाया जा सकता है। इस विषय पर भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया I उन्होंने बताया की डॉ व इंजीनियर से आगे भी बढ़कर विद्यार्थियों के लिए एक उज्जवल भविष्य कला के रूप में है।इसके लिए अपने हुनर को पहचान कर सही मार्गदर्शन के साथ आगे बढ़ने की जरूरत हैI हरियाणा सरकार का टाबर उत्सव के रूप में यह एक सार्थक प्रयास है I जो विद्यार्थी अपनी झिझक या मौका नहीं मिलने के कारण अपने हुनर को आगे नहीं ला पाते, यह टाबर उत्सव उन्हें एक मंच वह माध्यम प्रदान कर रहा है I
इस अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूह की छात्रा सानिया ने बताया कि वह नियमित रूप से यहां आ रही है और उसे सबसे ज्यादा पी ओ पी से मूर्ति बनाने में आ रहा है। वही दूसरी ओर गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल 2, नूंह की छात्रा लक्ष्मी ने बताया की टाबर उत्सव में जाकर उसका पेंटिंग का शौक निखर गया हैI गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल के ही छात्र नमन और केशव ने कहा कि अब तक हम कुम्हार को मिट्टी से कलाकृतियां बनाते दूर से ही देखते थे पर यहां आकर अपने हाथों से बनाना सीखा I इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य पंकज चौहान स्टाफ सविता रानी, पूजा, सुनील कुमार ,रोशन आरा,रवि,राकेश तथा प्रशिक्षक कन्हैया लाल व अस्मीना उपस्थित थे I विद्यार्थियों की लगन व मेहनत देखकर हृदय कौशल ने उनके कार्य की भरपूर प्रशंसा की एवं विद्यालय प्रबंधन द्वारा किया जा रहा सहयोग की भी सराहना की।उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आगे भी हरियाणा सरकार, कला एवं संस्कृति विभाग व शिक्षा विभाग मेवात में नए-नए आयाम स्थापित करने में हमेशा अग्रणी भूमिका में रहेगा व विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में तत्पर रहेगा।