ढाणा में पुलिस द्वारा खेल प्रतियोगिता आयोजित कर युवाओं को दिया नशे से दूर रहने का संदेश
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के दिशा निर्देशन में आमजन को नशे दूर रहने तथा खेलों को अपनाने का संदेश दिया जा रहा है। नशे के नेक्सस को तोडने के लिए कार्रवाई भी की जा रही है। इसी कडी में जिला पुलिस द्वारा 26 जून तक नशा मुक्त हरियाणा पखवाड़ा चलाया जा रहा हे। जिसके तहत गांव ढाणा में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया; जिसमें ग्रामीण युवकों ने बढचढ कर हिस्सा लिया। खेल प्रतियोगिता में वॉलीबाल और दौड़ शामिल थी। जिसमें विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। थाना प्रबंधक निरीक्षक मुकेश कुमार ने युवाओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी और साथ ही नशे का कारोबार करने वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील की। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है जो अपराध का कारण भी है। उन्होंने कहा कि अनेक युवा जो नशे में किसी कारणवश धंस जाते हैं और फिर उस नशे की पूर्ति के लिए कोई भी आपराधिक वारदात करने से नहीं हिचकिचाते। नशा मुक्त व अपराधमुक्त समाज की स्थापना के लिए सामुहिक रूप से प्रयास करने होगें। उन्होंने खेलों के माध्यम से युवाओं व ग्रामीणों को नशे से दूर रहने का संदेश देते हुए नशा न करने की शपथ भी दिलाई।