नकारात्मक विचारों को बाहर निकालने के लिए संगीत सुनना जरुरी : उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा
कहा, संगीत की नहीं होती कोई भाषा
हमें परमात्मा के साथ जोड़ता है संगीत
विश्व संगीत दिवस पर कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा कार्यकर्म आयोजित किया गया
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | विश्व संगीत दिवस के अवसर पर आज कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा तथा शहीद हसन खां मेवाती राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, नल्हड़ (नूंह) के संयुक्त तत्वावधान में सांगीतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। शहीद हसन खां मेवाती राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नल्हड़ के ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एएसपी सोनाक्षी सिंह व मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के निदेशक डा. मुकेश मौजूद रहे। सम्मानित अतिथि के रुप में संगीत गायन की सेवानिवृत सहायक प्रोफसर डा. शशि कालिया मौजूद रही। कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकार सुभाष घोष द्वारा सरस्वती वादन किया जाएगा, जबकि डॉ मोनिका सोनी द्वारा गायन किया जाएगा। इन दोनों कलाकारों की बेहतर प्रस्तुति ने उपस्थित स्रोतों को मनोरंजन से सराबोर कर डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि हर साल 21 जून को पूरी दुनिया में विश्व संगीत दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का एक ही उद्देश्य है कि लोगों की संगीत के प्रति रुचि बढ़ जाए, क्योंकि इस व्यस्त जीवन में हमारे मन की शांति खो गई है। उन्होंने कहा कि मन को हर नकारात्मक विचारों से बाहर निकालने के लिए संगीत सुनना जरूरी है। संगीत हमें मिली एक ऐसी देन है, जिसे सुनकर आप कितने भी दुखी हों, आपका मन तुरंत बदल जाता है। धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि संगीत की कोई भाषा नहीं होती, फिर भी यह सुनते ही हमारी आत्मा तक पहुँच जाता है और मन को एक तरह का सुकून प्राप्त होता है। कार्यक्रम की सम्मानित अतिथि सेवानिवृत्ति सहायक प्रोफेसर संगीत गायन डा. शशि कालिया ने विश्व संगीत दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह दिवस कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आज के दिन जो भी व्यक्ति संगीत प्रेमी है और किसी भी साज का प्रयोग करता है तो उसे आज अवश्य अपने साज को बजना चाहिए। उन्होंने कहा कि संगीत में ही जीवन है। कलाकार सुभाष घोष ने कहा कि संगीत एक ऐसा रास्ता है जो हमें परमात्मा के साथ जोड़ता है। स्वस्थ जीवन के लिए संगीत बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि पंडित जसराज ने मेवात घराने को ऊंचाइयों तक पहुंचा था कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा की अधिकारी डा. दीपिका व रेनू हुड्डïा ने कहा कि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव वी उमा शंकर तथा महानिदेशक मंदीप बराड़ के मार्गदर्शन में मेवात को विश्व संगीत दिवस के लिए चुना गया था। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में एक से बढक़र एक कलाकार है। विभाग ऐसे सभी कलाकारों को आगे लाने के लिए मंच प्रदान करने का काम करेगा। कार्यक्रम में एएसपी सोनाक्षी ने उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। मंच संचालन अशरफ ने किया।