रोहतक स्टेशन से रेडियो प्रसारण न होने पर ग्रामीण परेशान
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | रेडियो पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम पिछले माहभर से बंद होने के चलते ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने आप को उपेक्षित महसूस करने लगे हैं। ऑल इंडिया रेडियो स्टेशन रोहतक के प्रसारित हाने वाले हरियाणवी कार्यक्रम लगभग बंद कर देने से ग्रामीण परेशान हैं। आईटी के क्षेत्र में बडी उन्नति करने के बावजूद भी महेंद्रगढ जिले में अनेकों ऐसे ग्रामीण हैं जो रेडियो सुनना पसंद करते हैं। हरियाणवी संस्कृति से जुडे कार्यक्रमों सहित कृषि एवं खेत-खलिहान जैसे पंसदीदा कार्यक्रम हैं। इस बारे में सेवानिवृत मुख्याध्यापक गोपीराम ने बताया कि उनका रेडियो से गहरा प्रेम है। पिछले 40 सालों से रेडियो के शौकीन रहे हैं। एआईआर की ओर से रेडियो प्रोग्राम बंद करना उनके हितों पर कुठाराघात के समान है। विजय कुमार ने कहा कि अचानक से रेडियो कार्यक्रम बंद करना बहुत गलत है। उन्होंने एआईआर प्रबंधन रोहतक व प्रदेश सरकार से रेडियोक प्रसारण पुनः शुरू करने की मांग की है।