पृथला क्षेत्र के विकास में नहीं रहेगी कोई कमी : नयनपाल रावत

0

विधायक ने गांव हीरापुर में किया 60 लाख के विकास कार्याे का उद्घाटन
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। 
पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि लोकसभा चुनावों के बाद क्षेत्र में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है और जो विकास कार्य आचार संहिता के कारण रुक गए थे, उन्हें फिर से नई गति से शुरू कर दिया गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि विधानसभा चुनावों से पूर्व पृथला क्षेत्र विकास के मामले में फरीदाबाद ही नहीं अपितु हरियाणा का सबसे अव्वल क्षेत्र बनकर उभरेगा। विधायक श्री रावत एचआरडीएफ स्कीम के तहत गांव हीरापुर में बनाए गए 44 लाख के विभिन्न रास्तों का उद्घाटन तथा करीब 16 लाख से बनकर तैयार होने वाले रास्ते का शिलान्यास करने के उपरांत उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विकास कार्याे का शुभारंभ करने पर ग्रामीणों ने विधायक नयनपाल रावत का सम्मान रुपी पगड़ी पहनाकर एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन पृथला क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित कर दिया है, वह पिछले कई  वर्षाे से इस क्षेत्र के लोगों की सेवा में निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे है और जनता ने भी पिछले विधानसभा चुनावों में अपना स्नेह रुपी आर्शीवाद देकर चंडीगढ़ में भेजने का काम किया और पिछले साढ़े चार सालों से वह एक सच्चे जनसेवक के रुप में इस क्षेत्र के लोगों की सेवा में समर्पित है। क्षेत्र के विकास की बात हो या फिर लोगों के सुख-दुख की उनके घर के दरवाजे चौबीसों घण्टे क्षेत्र की जनता के लिए खुले हुए है। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक नयनपाल रावत के समक्ष गांव की कुछ समस्याएं रखी, जिन्हें सुनने के बाद विधायक नयनपाल रावत ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं को जल्द ही दूर करवा दिया जाएगा। इस मौके पर एक्सईएन पंचायती राज प्रवीन, बीडीपीओ पूजा शर्मा, ब्लाक समिति अध्यक्ष चंदरपाल, गिर्राज सरपंच, जय नारायण, हुकम नंबरदार, ओमप्रकाश, जीतू भारद्वाज, धीरज कौशिक, गंगाराम, दानी सरपंच सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *