योग मैराथन के प्रतिभागियों ने सभी को करो योग-रहो निरोग का दिया संदेश : एडीसी 

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | आयुष विभाग व जिला प्रशासन तथा हरियाणा योग आयोग द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। एडीसी प्रदीप सिंह मलिक ने यासीन मेव डिग्री कॉलेज नूंह से योग मैराथन दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान करो योग-रहो निरोग आदि के नारे के साथ नागरिकों को योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। 

यह योग मैराथन यासीन मेव डिग्री कॉलेज नूंह से शुरू होकर नल्हड़ रोड नाले से होते हुए यासीन मेव डिग्री कॉलेज नूंह में पहुंची। एडीसी प्रदीप सिंह मलिक ने मैराथन की अगुवाई करते हुए जिला के नागरिकों को 21 जून को जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में बढ़ चढक़र भाग लेने का आह्वान किया। योग मैराथन में महिला वर्ग में अंशुका पुत्री श्रीपाल व पुरुष वर्ग में शुभम पुत्र आनंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा दीपिका व वे शरद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अतिरिक्त उपायुक्त व जिला आयुर्वेदिक अधिकारी द्वारा विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देखकर किया सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *