योग दिवस की तैयारियों को लेकर की फाइनल रिहर्सल का हुआ आयोजन

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | हरियाणा योग आयोग, आयुष विभाग तथा जिला प्रशासन के तत्वावधान में 21 जून को 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अवसर पर पूर्व तैयारियों के लिए यासीन मेव डिग्री कॉलेज नूंह में पायलट रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक तथा जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. यशवीर ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  वाईएमडी कॉलेज में आयोजित योग दिवस की फाइनल रिहर्सल में प्रशासनिक अधिकारियों, स्कूली छात्र-छात्राओं, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा आम जनता ने योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण में भाग लिया। एडीसी ने 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में बढ़-चढकऱ भाग लेने तथा योग दिवस को सफल बनाने का संदेश नूंह के नागरिकों को देते हुए प्रेषित किया। इस दौरान योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण में योग विशेषज्ञा राम अवतार शर्मा, नीरज रानी ने स्वस्तिवाचन से प्रारंभ करके शिथिलीकरण अभ्यास, खड़े होकर किए जाने वाले अभ्यास, पेट के बल तथा पीठ के बल लेटकर किए जाने वाले अभ्यास, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, शीतली, भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास करवाया।  उन्होंने कहा कि इस बार योग दिवस की थीम स्वयं और समाज के लिए योग पर रहेगी। उन्होंने बताया कि इस बार खंड स्तर पर भी योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम वाईएमडी कॉलेज, नूंह, तावडू़ खंड के लिए अनाज मंडी तावडू़, फिरोजपुर-झिरका के लिए सनातन धर्म धर्मशाला, पुन्हाना में अनाज मंडी, पिनगवां के लिए राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिनगवां, इंडरी संगम सीनियर सैंकडरी स्कूल, नगीना मेवात मॉडल स्कूल में योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  

  इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार, आयुष विभाग से डा. मनोज कुमार, डा. शशांक, शिक्षा विभाग से अमित कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed