लगातार बढ रही गर्मी से बार-बार सूख रहे हलक ,बढ रहे हीट स्टोक के मरीज
पशुओं में घट रही दूध देने की क्षमता
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना| निर्जला एकादशी के बाद भी आमजन को गर्मी से राहत नहीं मिल सकी है। 45 डिग्री सेल्सियस तापमान में लू के थपेडों से बचने के लिए आमजन की ओर से वैसे तो पूरी ऐतिहात बरती जा रही है इसके बावजूद बार-बार हलक सूख रहे हैं। आंधी-बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से लगातार संदेश छोडे जा रहे हैं। तापमान बढने से मशीनरी एवं बिजली उपकरण गर्म होने से आगजनी की संभावना बढ रही है। चिलचिलाती धूप तथा गर्मी के तीखे तेवरों का असर बेजुबान परिदों व मवेशियों पर स्पष्ट दिखाई देने लगा है। दुधारू पशुओं में दूध की मात्रा घटने लगी है। जंगली जानवर पेयजल की तलाश में जानवर ईधर-उधर भटक रहे हैं। उनके जीवन पर संकट के बादल मंडराए हुए हैं। दोपहर के समय सडकों से निकलती आग की लपटों के वाहनों की गति पर ब्रेक लगने से सडकें वीरान दिखाई देने लगती हैं। मौसम विभाग की ओर से 19 से 21 जून के मध्य बादलवाई,धूलभरी आंधी तथा गरज चमक के साथ हलकी बारशि की संभावना जताई गई है। जिसमें तापमान में कुछ हद तक राहत मिलने के आसार हैं।
बढती गर्मी को लेकर महेंद्रगढ जिले की उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने एडवायजरी जारी कर आमजन को सावधानी बरतने के लिए आगाह किया है। उन्होंने कहा कि नागरिक अपने जरूरी समझे जाने वाले कार्य दोपहर की बजाय सुबह-सांय करे। घर के नवजात बच्चों, बुजुर्गों व बिमारी से ग्रस्त लोगों का ध्यान रखें तथा उन्हें गर्मी से बचाएं। सूती कपडे पहनें तथा घर से बाहर निकलते समय सिर पर तोलिया,टोपी या छाता रखें। प्यास न होने पर भी बार-बार पानी पिएं। घर का बना नीबूं-पानी,लस्सी व राबडी का सेवन करें। फास्ट-फूड व तले हुए खाने से बचें। बिजली के उपकरणों व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी बरतें। बेजुबान परिदों के लिए दाने-पानी की व्यवस्था करें। दुधारू पशुओं को भी गर्मी से बचाएं।