विश्व संगीत दिवस के अवसर पर 21 जून को रंगारंग सांगीतिक कार्यक्रम : दीपिका
कार्यक्रम में प्रसिद्घ कलाकारों द्वारा जी जाएगी प्रस्तुति :
कार्यक्रम में प्रवेश रहेगा नि:शुल्क, समय होगा प्रात: 11 बजे दोपहर 12 बजे तक
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा तथा शहीद हसन खां मेवाती राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, नल्हड़ (नूंह) के संयुक्त तत्वावधान में विश्व संगीत दिवस के अवसर पर 21 जून को रंगारंग सांगीतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की अधिकारी दीपिका ने बताया कि कार्यक्रम शहीद हसन खां मेवाती राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नल्हड़ के ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम का समय प्रात: 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक का रखा गया है और कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क रहेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जबकि जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया व नल्हड़ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निदेशक डॉ. मुकेश कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकार सुभाष घोष द्वारा सरस्वती वादन किया जाएगा, जबकि डॉ मोनिका सोनी द्वारा गायन किया जाएगा।