45 डिग्री तापमान में छबील का शरबत बना यात्रियों का सहारा

Oplus_131072
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | मंगलवार को निर्जला एकादशी पर्व पर सत्यनारायण मंदिर गुढा, श्रीराम मंदिर, दादा छाजुवीर आश्रम मंदिर प्रांगण सहित क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर छबील आयोजित कर जलसेवा की गई। ग्रामीणों ने सुबह ही यात्रियों को ठंडा-मीठा जल पिलाना शुरू किया था। उसके बाद ये सिलसिला दोपहर तक अनवरत जारी रहा। 45 डिग्री सेल्सियस तापमान में ग्रामीणों ने राहगीरों तथा यात्रियों को शरबत पिलाकर उनका गला तर किया। जिससे माना गया कि शरबत यात्रियों का सहारा बना। जलसेवा को पुण्य का कार्य माना गया है जिसके चलते सामाजिक संगठनों,मंदिर कमेटियों तथा समाजसेवी लोगों की ओर से जगह-जगह छबीलें लगाई गई। इस मौके पर मंदिर के जोशी शुभकरण शर्मा,सुभाष चंद,रामौतार शर्मा, रविमोहन मित्तल,प्रिती, रजत रमन,
मयंक, कशिश के अलावा युवाओं का सहयोग रहा।