पूर्व सरपंच के घर चोरी करने वाले 48 घंटे बाद चढ़े पुलिस के हत्थे
City24news@संजय राघव
सोहना | पूर्व सरपंच के घर में चोरी की वारदात के बाद सोहना पुलिस ने 48 घंटे बाद इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी भिवाड़ी का रहने वाला है व दो आरोपी सोहना के रहने वाले हैं। इसमें से दो आरोपी गाड़ी चलाते हैं वही एक आरोपी इनवर्टर का मिस्त्री बताया जा रहा है। तीनों ही आरोपियों को गांव रायपुर के समीप रहेजा सोसाइटी के समीप बने खंडर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को एक दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से इनवर्टर व बैटरी बरामद कर ली गई है ।दो दिन पहले गांव रायपुर से पूर्व सरपंच अत्ते खान के घर से एक इनवर्टर व बैटरी चोरी की गई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए 48 घंटे में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन आरोपियों में से एक आरोपी पर पहले भी मामला दर्ज है ।पुलिस रिमांड के दौरान इनका पुराना रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। आरोपियों की पहचान सलमू,अरमान व शहीद के रूप में हुई है
सोहना थाना प्रभारी करमजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों को एक दिन के रिमांड के बाद अदालत पेश किया जाएगा जहां से उसने भोंडसी जेल भेज दिया जाएगा