होडल के गांव बनचारी में कर्मचारियों ने सरपंचो के साथ की बैठक
City24news@हरिओम भारद्वाज
होडल | नेशनल हाईवे के निकट गांव बंचारी के निकट स्थित नई बस बनाने वाली जेबी एम कंपनी से बगैर नोटिस दिए निकाले गए सैकड़ो कर्मचारियों ने सोमवार को होडल ब्लॉक के सरपंचों के साथ गांव बंचारी के पंचायत घर में एक बैठक का आयोजन किया। सरपंचों ने जे बी एम के आला अधिकारियों से बात करने की बात कही निकाले गए कर्मचारी कंपनी गेट पर करेगे शांति पूर्ण धरना
आपको बता दे जे बी एम कंपनी द्वारा कर्मचारियों को बिना नोटिस के निकाले जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है अब निकाले गए कर्मचारियों ने आसपास के गांवों के सरपंचो का सहारा लिया है जिसके चलते निकाले गए कर्मचारियों ने होडल के बंचारी गांव में सरपंच के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में कर्मचारियों ने सरपंचों को जेबीएम कंपनी के अधिकारियों के द्वारा लोकल कर्मचारियों के साथ हो रही परेशानियों से अवगत कराया। कर्मचारियों ने यह ब्लॉक के सरपंचों को अपनी मांगों से भी अवगत कराया। कर्मचारियों की मांगों को देख सभी सरपंचों ने बैठक में यह निर्णय लिया कि दो दिन बाद 19 जून को सरपंचों व कर्मचारियों का एक शिष्टमंडल कंपनी के आला अधिकारियों से मिलेगा और कर्मचारियों की मांगों व निकाले गए कर्मचारियों को वापस कंपनी में लेने पर बात करेगा। सरपंचों ने यहां कर्मचारियों से कहा कि जब तक कंपनी के आला अधिकारियों से उनकी बातचीत नहीं हो जाती तब तक सभी कर्मचारी कंपनी के गेट पर शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन करेंगे।