लोकसभा चुनाव के बाद पृथला क्षेत्र में विकास कार्य ने फिर से पकड़ी रफ़्तार : नयनपाल रावत

0

City24news@ब्यूरो

फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने गांव मोहना में एचआरडीएफ स्कीम के तहत 34 लाख की लागत से बनाए जाने वाले पहलवान वाटिका से पी डब्लू डी रोड तक के रास्ते का आज बुजुर्गाे से नारियल फुड़वाकर विधिवत रुप से शिलान्यास करवाया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक श्री रावत का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि समूचे पृथला क्षेत्र में नई सडक़ों का जाल बिछाया जा रहा है, पिछले करीब साढ़े चार साल के दौरान क्षेत्र की सभी सडक़ों का नवीनीकरण करके उन्हें नए सिरे से बनाया गया है। मुख्य सडक़ों के साथ-साथ गांवों को आपस में जोडऩे वाली सडक़ों को भी बेहतर बनाया गया है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियां न हो। श्री रावत ने कहा कि पिछले साढ़े चार सालों से वह एक लायक बेटे की तरह पृथला क्षेत्र की सेवा में जुटे हुए है और हरियाणा विधानसभा पटल से लेकर मुख्यमंत्री दरबार तक उन्होंने क्षेत्र की आवाज को उठाने में कभी कोई कमी नहीं रहने दी और इसी के चलते इस क्षेत्र में भरपूर विकास कार्य हुए। उन्होंने कहा कि हरियाण विधानसभा चुनावों को लेकर कुछ माह का समय शेष बचा है, ऐसे में उनका प्रयास है कि जल्द से जल्द क्षेत्र के रूके हुए विकास कार्य सम्पन्न हो सके ताकि चुनाव से पहले क्षेत्र में लंबित सभी कार्य पूर्ण हो सके। इस अवसर पर मुख्य रुप से बीडीपीओ पूजा शर्मा, ओमबीर सरपंच, दानी सरपंच, नरेंद्र अत्री,  साहिल चौधरी, ओमी,  बिशन, इंद्रजीत, हरिओम पंडित, केसराम, सुखबीर मेम्बर, यशपाल, दिनेश अत्री, जिले सिंह, भोजा पंडित, अंगद मेंबर, जितेंदर अत्री, हरकेश अत्री,  वेद पंडित,  नरेश शास्त्री सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *