फर्जी बैंक कर्मी बन सीड कम्पनी कर्मी से ऑनलाईन तीन ट्रांजेक्सन कर ठगे 59294 रूपये
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | एक और पुलिस प्रशासन जगह-जगह शिविर का आयोजन कर आमजन को साइबर फ्रॉड के बारे में जागरूक कर रहा है वहीं दूसरी ओर साइबर अपराधी नये-नये पैंतरे अपनाकर आमजन को अपने चंगुल में फंसा रहे हैं। उनके लोभ-लालच वाले तरीकों से साइबर अवराध में मामले बढते जा रहे हैं। इसी कडी में कनीना सब डिवीजन के गांव नोताना निवासी एवं अजीत सीड कम्पनी में कार्यरत सुरेंद्र कुमार ने कनीना सदर थाने में दी शिकायत में कहा कि उनके मोबाईल फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई। जिसने अपने आप को बैंक कर्मचारी बताया। पीडित व्यक्ति ने बताया कि हाल ही में एचडीएफसी बैंक से क्रेडिट कार्ड बनवाया था। फ्रॉड बैंक कर्मी ने पहले तो उसके इस्तेमाल करने के तौर तरीके के बारे में बताया लेकिन उसके बाद एक लिंक व ओटीपी भेजा। उस लिंक पर सुरेंद्र कुमार ने क्लिक कर ओटीपी बताया तो उसके बैंक खाते से तीन बार में 59294 रूपये कट गए। घटना के बाद उसके मोबाईल पर भी संपर्क नहीं हो सका। पुलिस ने फ्रॉड करने के आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।