फवारा चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को राजस्थान से किया गिरफ्तार
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | क्षेत्र से फवारा नोजल व केबल चोरी करने के आरोप में थाना शहर कनीना की टीम ने एक चोर को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान सुनील वासी डूमोली,जिला झुंझुनू राजस्थान के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी के 6 केस दर्ज हैं। पुलिस आरोपी से कड़ाई से पूछताछ कर रही है | पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नोजल व केबल चोरी की शिकायत जगदेव वासी चेलावास ने थाना शहर कनीना में दी थी , उसने बताया कि ग्राम पचांयत चेलावास की पचांयती जमीन एक साल के लिए उसने पट्टे पर ले रखी है, बीती 21 फरवरी की रात गेहुं की फसल से 12 नोजल और 1 बैन्ड तथा स्टारटर से बोरवेल तक केबल चोरी की गई है। बाद में सन्दीप के कुएँ से 12 पीतल की फवारा नोजल भी गेहुँ की फसल से चोरी होना पाई गई। जयभगवान के खेत से 11 फवारे, 1-टी चोरी होने बारे बतलाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जाँच कार्रवाई शुरू की थी। सुराग लगने पर पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की | आरोपी से पूछताछ की जा रही है |