टावर उत्सव में बच्चों का जोश वह उत्साह देखते ही बन

0

नूंह |गत 1 जून से गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूंह – 2 में चल रहे टावर उत्सव में बच्चों का जोश वह उत्साह देखते ही बनता है प्रतिदिन लगभग 40 से 45 बच्चे नूह क्षेत्र के अलग-अलग सरकारी विद्यालयों से यहां आकर आर्ट एंड क्राफ्ट,पेंटिंग व पॉटरी आदि सीखते हैं उनके प्रशिक्षक कन्हैयालाल जी वह असमीना जी का कहना है की बच्चे पूर्ण उत्साह से सभी गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। प्रतिदिन बच्चों को विद्यालय की तरफ से जलपान व अन्य सुविधाएं दी जा रही है 

सरकार के इस प्रयास से अभिभावक भी प्रसन्न है। उनका कहना है की बच्चे छुट्टी में घर पर मोबाइल या टेलीविजन देखकर समय खराब करते लेकिन यहां आकर अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं।

स्कूल प्राचार्य पंकज चौहान का कहना है कि इस कार्यक्रम की हृदय मूर्तिकला अधिकारी,कला एवं संस्कृति विभाग हरियाणा,शिक्षा विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल, कुसुम मलिक, कार्यक्रम कॉर्डिनेटर स्तर पर सीधे मॉनिटरिंग की जा रही है और पूर्ण सहयोग मिल रहा है। यह कार्यक्रम 30 जून तक जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *