आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए दोनों धर्म के लोग निभाएं सक्रिय भूमिका : पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया 

0

कहा, कानून व्यवस्था के मामले में नहीं होगा कोई समझौता 
बकरीद को लेकर शांति कमेटी की बैठक आयोजित 

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह| जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने कहा है कि हिंदू-मुस्लिम भाईचारा नूंह मेवात की पहचान है और इस मिसाल को कायम रखने के लिए हम सबको धार्मिक सौहार्द बनाएं रखने में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी। एसपी नरेंद्र बिजारणिया आज बकरीद (ईद-उल-अजहा) को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित शांति कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक के दौरान सर्वप्रथम 6 जून को पीस कमेटी के सदस्य डॉ. महेन्द्र गर्ग निवासी फिरोजपुर झिरका की आकस्मिक मृत्यु होने पर पुलिस अधीक्षक नूंह सहित सभी पीस कमेटी के सदस्यों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। उन्होंने कहा कि बकरीद त्यौहार को लेकर पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समुचित व्यवस्था की है। लेकिन इसके बावजूद भी यह सभी धर्म के लोगों की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वे इस त्यौहार को आपसी प्रेम, भाईचारा व सौहार्द के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि गो-तस्करी को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। उन्होंने शांति कमेटी के सदस्यों का आह्वान करते हुए कहा कि अगर इस बारे में कोई सूचना मिले तो पुलिस को तुरंत सूचित करें ताकि आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा सके। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था के मामले में कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में शिवरात्रि का पर्व भी आ रहा है। इस त्यौहार को भी हम सबको मिलजुल कर बनाना होगा। शिवरात्रि के पर्व पर भी दोनों धर्म के लोगों को आपसी प्रेम को इस कदर दर्शाना चाहिए कि मेवात क्षेत्र पूरी दुनिया में एक अनोखा उदाहरण बन सके। बैठक में शांति कमेटी में शामिल सभी धर्म के लोगों ने एक सुर में जिला पुलिस अधीक्षक के विचारों का समर्थन किया। कमेटी के सदस्यों ने विश्वास दिलाया कि बकरीद का त्यौहार प्यार प्रेम व भाईचारे के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि त्योहार लेकर पुलिस प्रशासन के समक्ष कोई शिकायत नहीं आने दी जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने जिला स्तरीय सद्भावना कमेटी के सदस्यों से आम लोगों को नशे के विरुद्ध, साईबर अपराध होने की स्थिति में टोल फ्री हैल्प लाईन नम्बर 1930 व आपातकाल के दौरान डायल 112 पर कॉल करने, नशा तस्करी जैसी अन्य सामाजिक कुरुतियों के बारे में जागरुक करने की अपील की तथा कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति बकरीद (ईद-उल-अजहा) कुर्बानी की फोटो, विडियों सोशल मीडिया पर अपलोड करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *