सफाई व्यवस्था को लेकर ग्राम पंचायत व प्रशासन नहीं है गंभीर।

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह| अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत नगीना ग्राम पंचायत व प्रशासन पर सही चरित्राथ हो रही है बार-बार शिकायत करने के उपरांत भी झबला मोहल्ला की सफाई न होना कस्बा नगीना में चर्चा का विषय बना हुआ है। आखिर क्या मामला है की ग्राम पंचायत व संबंधित विभाग इस मोहल्ले की नियमित सफाई करने से दूरी बनाए हुए हैं। मोहल्ले के निवासी रजत जैन,हरिश शर्मा, सुनील जैन, ने बताया कि कई बार पंचायत के प्रतिनिधियों व संबंधित विभाग के अधिकारियों के अलावा उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से भी मोहल्ले की सफाई के लिए गुहार लगा चुके हैं। इसके उपरांत भी सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से ठप्प पड़ी हुई है। नालिया कीचड़ व गाद से भरी हुई है। जिसकी वजह से इनमें से दुर्गंध उठती रहती है। उन्होंने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बाद 8-10 महीनो तक सफाई कर्मचारी मोहल्ले में नहीं आते हैं जबकी ये मोहल्ला कस्बा का मुख्य मोहल्ला है ।कभी गलती से सफाई कर्मचारी मोहल्ला में आ भी जाते हैं तो वे मात्र खाना पूर्ति करके चले जाते हैं ।नालियों में से कूड़ा निकाल कर कूड़ा वही पर छोड कर चले जाते है जो वापिस नालियों में चला जाता है। ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संपूर्ण स्वच्छता अभियान का सपना भी ग्राम पंचायत व विभाग के संबंधित अधिकारियों की लापरवाही की वजह से प्रधानमंत्री के सपना पर भी ग्रहण लगता नजर आ रहा है। नालिया गंदगी ठोस कीचड़ से अटी पड़ी है। नालियों का पानी घरों में घुस रहा है ।नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है जिसकी वजह से जहां आम जनमानस के वस्त्र गंदे हो जाते हैं ।वहीं मंदिर ,मस्जिद में पूजा व इबादत के लिए आने जाने वाले व्यक्तियों के वस्त्र भी इस गंदगी की वजह से अपवित्र हो जाते हैं। गंदगी की वजह से जहां मोहल्ला में मच्छरों का आतंक बढ़ रहा है वही इस गंदगी की वजह से दुर्गंध भी उठती रहती है जिसकी वजह से आने जाने वाले राहगीरों के साथ-साथ मोहल्ला वासियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ला वासी विषम परिस्थितियों में जी रहे हैं कि आखिर वह सफाई के लिए विभाग के किस अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी ,राजनेता, मुख्यमंत्री से संपर्क करें जिससे की मोहल्ला की नियमित रूप से सफाई हो सके,समस्या का सफाई समाधान हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *