प्रधानाचार्य की पहल से आईटीआई में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह| विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर पुन्हाना में शुक्रवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के रूप में पुन्हाना ब्लॉक समिति के चेयरमैन व कांग्रेस नेता इरशाद हुसैन ने शिरकत की। मुख्यातिथि का आईटीआई स्टाफ द्वारा गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया गया। शिविर में चेयरमैन इरशाद हुसैन ने रक्तदान कर युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इरशाद हुसैन ने कहा कि किसी भी देश का भविष्य युवाओं के हाथों में होता है जिस देश का युवा जागरूक, सुदृढ़ एवं शक्तिशाली होगा वहां देश तरक्की करेगा। इसलिए सभी को जागरूक होकर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पुन्हाना के प्रधानाचार्य विजय कुमार ने बताया कि 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। ताकि रक्तदान को बढ़ावा दिया जा सके। रक्तदान से दूसरे को जीवन दान दिया जा सकता है, इसलिये इस महादान में सभी को बढ़- चढ़ कर हिस्ला लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीछे से रक्तदान शिविर आयोजित करने के कोई निर्देश नहीं थे ,उन्होंने अपनी स्वेछा से रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। शिविर में न केवल आईटीआई के समस्त स्टाफ ने बल्कि आईटीआई में पढाई करने वाले छात्रों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया है। शिविर में करीब 50 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ है।