राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आधा दर्जन लोगों पर लगाया जिंदा जलाकर मार देने का आरोप

0

City24news@संजय राघव

सोहना | करणी सेना के  राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने आधा दर्जन लोगों पर जिंदा जलाकर मार देने के आरोप लगाए है। इस मामले में करनी सेना अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने  कमिश्नर ऑफ़ पुलिस गुरुग्राम , डी जी पी हरियाणा को शिकायत दी है।  करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि वह महाराणा प्रताप जयंती व् सम्राट पृथ्वी राज चौहान जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली बदरपुर के जैतपुर गांव में गया था I वहां पर मेरे द्वारा दिए गए भाषण को तोड़ – मरोड़ कर सोशल मीडिया पर गलत रूप से वायरल किया गया है मेरे द्वारा दिए भाषण में किसी जाति या व्यक्ति विशेष के विरुद्ध जानबूझ कर कोई गलत या अभद्र टिपण्णी नहीं की गई है जिससे किसी जाति या वर्ग केबीच दुर्भावना फैले या शांति भंग होने का अंदेशा हो I

परन्तु कुछ राजनितिक दलों के लोग मेरे विरुद्ध षड़यंत्र रच रहे है और मेरी छवि को ख़राब करने की कोशिश कर रहे हैं।

गुरूवार  को मेरे विरुद्ध दो दर्खाश्त, भोंडसी पुलिस थाना में कथित मनोज खटाना सहजावास ( सोहना) व् विशाल राठी पुत्र धन सिंह अलीपुर  (सोहना ) एक झूठी दर्खास्त दी है जो की शोसल मीडिया पर वायरल हो रही है , जब मैने वो दर्खास्त देखी तब मुझे पता चला जिसमे लिखा हुआ था    “इस व्यक्ति को जहां भी मिलेगा जिन्दा जला देंगे” व् कई वीडियो रिकॉर्डिंग में मुझे जान से मारने व् हाथ पैर तोड़ कर परमानेंट ख़तम करने की धमकी दी गई है।  एक लड़का जिसका नाम मुकेश गांव सांप की नंगली (सोहना ) जिसके ऊपर कई आपराधिक मुक़दमे दर्ज है और जमानत पर छूटा हुआ है उसने भी जान से मारने व् हाथ पैर तोड़ने की धमकी सोशल मीडिया पर दी है I

गोविन्द खटाना, सतवीर पहलवान व् मनोज सहजावास व् हरवीर सांप की नंगली और  कई अन्य लोग मुझे जान से मारने की साजिश रच रहे है । सोशल मीडिया पर मेरे और मेरे परिवार के विरुद्ध आपत्तिजनक टिपण्णी व् बयानबाजी कर रहे है I गौरतलब है कि करणी सेना के अध्यक्ष का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें आरोप लगाया गया गुर्जर व जाट समुदाय को लेकर  अभद्र टिप्पणी की थी। जिसको लेकर भोंडसी थाने में गुरुवार को दो लिखित शिकायतें दी गई थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed