प्री-मॉनसून की बारिश ने गर्मी से दिलाई कुछ राहत
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | गुढा व आसपास के गावों में बृहस्पतिवार मध्य रात्री के समय तेज हवा के बीच हुई बारिश को लेकर गर्मी से कुछ राहत महसूस की गई। रात्री ढाई बजे बादलों की गरजना के बीच राहत की बारिश होने से ग्रामीणों ने सुकुन महसूस किया। प्री-मॉनसून की इस बारिश को लेकर किसानों ने खेतों में जुताई कार्य शुरू कर दिया। अच्छी बारिश होने के बाद बाजरा व मूंग,गवार फसल की बिजाई की जायेगी। बारिश शुरू होने पर 33 केवी पावर ग्रिड सब स्टेशन गुढा की बिजली सप्लाई गुल हो गई लेकिन जो मौसम सामान्य होने पर बहाल की गई। ईधर कृषि विभाग के एडीओ डॉ.विकास कुमार ने बताया कि 22 जून से प्री-मॉनसून की अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।