अवैध कालौनी किसी भी सूरत में नहीं पनपने दी जाएगी:डीटीपी
कनीना में दो जगह चलाई जेसीबी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | अवैध कालौनी काटे का कार्य शहरों की तर्ज पर गावों में किया जाने लगा है। कनीना के गुजरने वाले विभिन्न सडक मार्गों के साथ कालौनी काटी जा रही हैं इतना ही नहीं भोजावास, दोंगडा, सेहलंग सहित अन्य गावों में प्रोपर्टी डीलरों द्वारा ये कार्य किया जाने लगा है। कनीना में अटेली रोड तथा महेंद्रगढ रोड पर अवैध कालौनी काटे जाने की सूचना पर डीटीपी की टीम ने जेसीबी चलाकर भरी हुई बुनियाद को जमींदोज कर दिया। जहां करीब 7 एकड भूमि में कालौनी विकसित की जा रही थी। टीम में शामिल डीटीपी मंदीप सिहाग,एडीटीपी सतेंद्र,सहायक पवन,अनिल कुमार ने पुलिस बल के साथ जेसीबी चलाकर भरी गई बुनियाद तथा बनाए गए रास्ते ध्वस्त कर दिए। डीटीपी ने कहा कि अवैध कालौनी किसी भी सूरत में नहीं पनपने दी जायेगी।