31 जुलाई तक प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित : उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा
विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण योगदान देने वाले बच्चों को किया जायेगा पुरस्कृत
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि महिला एव बाल विकास विभाग द्वारा वर्ष 2025 के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है, जिनकी अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है। डीसी धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि राष्ट्रीय हिदायतों अनुसार खेल, समाज सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला और संस्कृति तथा नवाचार में असाधारण योगदान करने वाले बच्चों की इन पुरस्कारों के लिए सिफारिशें भेजी जा सकती है। उन्होंने जिला वासियों का आह्वान किया है कि यदि जिला में किसी भी बच्चे द्वारा उपरोक्त क्षेत्रों में असाधारण योगदान दिया गया है, तो वे प्रधानमंत्री बाल राष्टï्रीय बाल पुरस्कार के लिए वेबसाइट https://awards.gov.in पर 31 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।