सरकारी योजनाओं को लेकर ऑनलाईन आवेदन के चक्कर में उलझा आमजन

0

City24news@सुनील दीक्षित 
कनीना | प्रदेश सरकार द्वारा अधिकांश सरकारी सेवाओं को ऑनलाईन कर आमजन को सुविधा देने का प्रयास किया गया। जिसका लगभग 60-70 फीसदी से अधिक की आबादी ने सुकुन महसूस किया। लेकिन 30-40 फीसदी आबादी पोर्टल में चक्कर में उलझ कर रह गई। पोर्टल को हैंडल करने वाले सरकारी तंत्र के लोग समय पर उनका कार्य पूरा न कर उन्हें संतुष्टि प्रदान नहीं कर सके। हालांकि इन कार्यों में कुछ न होने वाले भी रहे होगें लेकिन अधिकांश कार्य पीपीपी,वृधावस्था पेंशन, बीपीएल राशन कार्ड,विधवा पेंशन, प्रोपर्टी आईडी, एनडीसी,एनओसी से सम्बंधित रहे। ऐसे अनेक व्यक्ति जो इन कार्यों के लिए पिछले सालभर से सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं। कनीना खंड के गांव रसूलपुर निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि वह मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार को पोषण कर रहा है। उसके परिवार से कोई भी व्यक्ति सरकारी नोकर नहीं है। 72 हजार रूपये सालाना कमाने वाले उसके परिवार पहचान पत्र में तीन लाख रूपये आमदनी दर्शायी हुई है। ये किस अथोरिटी ने दर्शायी इसकी उसे जानकारी नहीं है। लेकिन इतना जरूर है कि इस पेचदगी के चलते उसका बीपीएल श्रेणी से नाम छूट गया।  जिसे ठीक करवाने के लिए उपमंडल व जिला स्तर के अधिकारियों के चक्कर लगाए गए। रिक्वेस्ट डालने के साथ-साथ  दरखास्तें भी दी गई। बात नहीं बनने पर भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं के सामने दुखडा रोया। जिस पर भाजपा कनीना के मंडल प्रधान ने पीडित व्यक्ति से इस कार्य के बदले तीन हजार रूपये की मांग की। अनुसूचित जाति से सम्ंबध रखने वाले एवं आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति द्वारा रूपये नहीं दिए जाने पर उसका कार्य आज तक नहीें हो सका। पीडित व्यक्ति ने बुधवार को कनीना के एसडीएम कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया है। इसी प्रकार गुढा के मृतक संतोष कुमार के परिजन दयालु योजना तथा विधवा पेंशन  का लाभ लेने के लिए पिछले छह माह से कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं। उन्हें योजना का अभी तक लाभ नहीं मिल सका है। इसी प्रकार मकान मरम्मत के लिए आवेदन करने वाले बीपीएल श्रेणी के परिवारों को सरकार द्वारा दी जाने वाली 80 हजार रूपये की सहायता राशि नहीं दी गई है। लंबे समय से अधिकारी-कर्मचारी आमजन की समस्याओं का समाधान करने में विफल रहे हैं। जिसके चलते वे सिस्टम से थक-हार कर बैठ गये है। पीडित जनता विधानसभा चुनावों के इंतजार में  है। एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने आवेदकों को जल्द ही उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है | उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशन में आयोजित समाधान शिविर में ऐसी समस्याओं का समाधान तत्परता से किया जाएगा | परिवार पहचान पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, पेंशन आदि से संबंधित आवेदन आमजन सुबह 9 बजे से 11 तक उनके कार्यालय में दे  सकता है | जिनका शीघ्र ही समाधान किया जाएगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *