पंजीकृत वाटर टैंकर ही करें गांवों में पेयजल सप्लाई

0

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की कार्रवाई, पानी के अवैध टैंकरों पर लगाई जाएगी लगाम
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | भीषण गर्मी को देखते हुए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग हरियाणा के दिशा निर्देशानुसार जिले में पंजीकृत टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति कराई जाएगी। इसके लिए विभाग ने कंट्रोल रूम की स्थापना जिला स्तर पर की है जिसका आधिकारिक फोन नंबर 01267-271278 है। ग्रामीण इस नम्बर पर कॉल करके अपने गांव तथा मोहल्ले में पीने के पानी की समस्या का समाधान विभाग द्वारा करवा सकते हैं। इस पर कॉल करने पर उपभोक्ताओं की पेयजल की समस्या का समाधान जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा किया जाएगा। 

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि गर्मी के मौसम में किसी भी जिला वासी को पेयजल की किल्लत है तो वह कंट्रोल रूम में अपनी शिकायत दर्ज करवा कर अपनी समस्या का समाधान करवा सकता है। इसके लिए निजी टैंकरों का पंजीकरण करा उन्हें लेकर पेयजल आपूर्ति की जाएगी। पेयजल आपूर्ति करने वाले टैंकर संचालकों से अपील है कि वह अपने निजी टैंकरों का पंजीकरण अवश्य करवा लें अन्यथा अवैध पेयजल सप्लायर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद भी यदि कोई टैंकर संचालक प्रशासन की बिना अनुमति के पेयजल आपूर्ति कर लोगों की जेब पर डाका डालेगा तो उस पर भी कड़ा संज्ञान लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में ऐसे बहुत से टैंकर संचालक हैं जो लोगों से मोटी रकम वसूल रहे हैं। इसके साथ ही जो पेयजलापूर्ति की जा रही है उसकी गुणवत्ता कैसी है या वह सुरक्षा मानकों पर कितना खरा उतर रहा है, इस पर भी विशेष निगरानी विभाग द्वारा रखी जाएगी। उपभोक्ताओं से अपील हैं की जहां पेयजलापूर्ति बाधित होती है वह कंट्रोल रूम के आधिकारिक नंबर 01267-271278 पर संपर्क कर सकता है या फिर हरियाणा सरकार द्वारा जारी जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-5678 पर संपर्क कर के अपनी समस्या का समाधान करवा सकता है। इस टोल फ्री नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करवा कर उपभोक्ता विभाग के वापसी संदेश में अपने गांव के संबंधित जेई तथा एसडीओ का नाम व नंबर भी ज्ञात कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *