नीट 2024 रिजल्ट में मित्तल क्लासेस के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर से मारी बाजी
City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल :-NTA द्वारा आयोजित नीट 2024 प्रवेश परीक्षा में पलवल शहर के संस्थान मित्तल क्लासेज के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। मित्तल क्लासेज के संस्थापक गौरव मित्तल ने बताया कि इस वर्ष NTA द्वारा आयोजित नीट प्रवेश परीक्षा में हमारे यहां के छात्रों ने शहर का नाम रोशन किया। संस्था के छात्र ईशान ने 720 में से 700 अंक व ऑल इंडिया 152(GEN-EWS) एवं निशा ने 695 अंक व आल इंडिया 79 (SC) रैंक प्राप्त की। इसी के साथ नीतिका ने 685, मानसी ने 680, अमन खान ने 677, दीपक गोयल ने 676, दृष्टि नागपाल ने 675, निशा ने 671, घनश्याम ने 667 व एकश्व ठाकुर ने 653 अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। इसी के साथ संस्थापक गौरव मित्तल ने बताया कि इस बार
100 स्टूडेंट्स ने नीट की कोचिंग ली थी उसमें से 11 स्टूडेंट्स ने 650+ अंक हासिल किए और 20+ स्टूडेंट्स ने 600+ अंक हासिल किए। गौरव मित्तल सर ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले रिज़ल्ट में काफी बढ़ोतरी हुई है और इस साल मित्तल क्लासेज ने सर्वाधिक छात्रों का चयन दिया है।
इस रिजल्ट से संस्थान में खुशी का माहौल है मित्तल क्लासेज के चैयरमैन श्री राजेंद्र मित्तल ने इस सफलता पर सभी भावी डॉक्टर, अभिभावक व विशेष रूप से अपनी फैकल्टी टीम को शुभकामनाएँ दी व धन्यवाद किया। इस मौक़े पर सभी छात्रों को मिठाई खिलाकर व फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया व उज्ज्वल भविष्य की कामना की और साथ ही आश्वासन दिया की मित्तल क्लासेज इसी मेहनत और लग्न के साथ काम करता रहेगा। हमारे पलवल के छात्रों को दिल्ली व कोटा जाने की आवश्यकता नहीं होगी।