राव इंद्रजीत की जीत पर खेड़ा खलीलपुर गांव में बांटी मिठाई
Cty24news@अनिल मोहनियां
नूंह | हरियाणा की गुड़गांव लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह की जीत पर नूंह जिले के खेड़ा खलीलपुर गांव मिठाई बांटकर खुशी मनाई। खेड़ा खलीलपुर गांव से भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष गंगादान डागर, भाजपा के जिला महामंत्री श्रीपाल शर्मा, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन बल्ला खटाना, संतलाल पूर्व सरपंच, नाथूराम गुर्जर, कृष्ण दायमा, सुरेश मेंबर, जग्गी दायमा, जगदीश खटाना, भोले, अनिल खटाना मेंबर, जीत सहित अन्य गांव में जश्न मनाया। सभी ने राव इंद्रजीत सिंह की जीत की एक दूसरे को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह ने लगातार चौथी जीत हासिल की है। राव इंद्रजीत सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी और फिल्म स्टार राज बब्बर को 75079 वोटों से मात दी है। बता दें कि सुबह 8 बजे शुरू हुई काउंटिंग के दौरान शाम होते-होते कई बार इस सीट पर उलटफेर हुआ। सुबह काउंटिंग शुरू होने के लगातार साढ़े 6 घंटे बाद तक कांग्रेस के प्रत्याशी राज बब्बर लगातार बढ़त बनाए रहे, लेकिन जब गुड़गांव, बादशाहपुर सीट की काउंटिंग के रूझान आने लगे तो बाजी पलटती चली गई। इन दोनों ही सीटों से राव इंद्रजीत सिंह को काफी बड़े अंतर से वोट मिले।