राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दाखिले आज से शुरू : प्रधानाचार्य सुधीर कुमार

0

संस्थान में विभिन्न ट्रैडों में एडमिशन के लिए 21 जून है आवेदन करने की अंतिम तिथि
City24news/होडल हरिओम
होडल | जिला के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 07 जून 2024 से शुरू हो जाएगी। दाखिले के इच्छुक छात्र व छात्राएं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में आकर ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। दाखिले के ऑनलाइन आवेदन की अतिंम तिथि 21 जून 2024 निर्धारित की गई है। आईटीआई पलवल के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पलवल में स्थित सभी सरकारी आईटीआई में सत्र 2023-24 में 1468 सीटों पर दाखिले होंगे। इच्छुक विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और दस्तावेज भी आवेदन फार्म के साथ अपलोड करवाने होंगे। दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी विभाग की वेबसाइट उन्होंने बताया है कि वैबसाइट पर दाखिले का  दाखिला लेने की प्रक्रिया का ब्यौरा समेत संस्थान की सीटों की जानकारी भी उपलब्ध है। दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के पास अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, शैक्षणिक आधारित योग्यता प्रमाण पत्र, फैमिली आईडी, चरित्र प्रमाण पत्र, हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, इनकम सर्टिफिकेट व बैंक अकाउंट की कॉपी होना अनिवार्य है। वही विद्यार्थी दाखिले के पात्र होंगे जो तय मापदंड पूरा करेंगे जिले में संचालित की जा रही हैं चार सरकारी आईटीआई उन्होंने बताया कि जिला पलवल में चार सरकारी आईटीआई स्थापित है, जिनमें से आईटीआई पलवल में 728 सीट, आईटीआई हथीन में 488 सीट, आईटीआई कुशक में 168 सीट व आईटीआई दीघोट में 84 सीटों पर दाखिले होने हैं। विभाग के आदेशानुसार राज्य में स्थित सभी आईटीआई में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसके अनुसार संस्थान में दाखिले के लिए कमेटीयां बनाई जा रही है। यदि किसी भी छात्र-छात्रा को फॉर्म भरने में या दाखिला संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो वह संस्थान में आकर उक्त कमेटियों से दाखिला संबंधित जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा राजकीय आईटीआई हथीन में दाखिले के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है। प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्राओं के दाखिला लेने पर हरियाणा सरकार की तरफ से मुफ्त बस पास की सुविधा व ट्यूशन फीस माफ है। प्रत्येक ट्रेड में छात्राओं के लिए 30 प्रतिशत सीट आरक्षित है। विभिन्न इंजीनियरिंग ट्रेडस में छात्राओं के दाखिला लेने पर 500 रुपये प्रतिमाह राशि दी जाएगी। विद्यार्थी राजकीय आईटीआई में इलैक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, वायरमैन, इलैक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, आरएण्डएसी, डीएमसी, प्लंबर, मैकेनिक डीजल, कोपा (कम्पयूटर), शीट मैटल वर्कर, वैल्डर, कारपेंटर तथा सिविंग टेक्नोलोजी आदि ट्रेड में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *