1 किलो 18 ग्राम गांजे सहित बाइक सवार व्यक्ति को किया काबू

0

City24news@सुनील दीक्षित 

कनीना | एचएसएनसीबी यूनिट रेवाड़ी की टीम ने कनीना क्षेत्र के गांव सीहोर में छापेमारी कर बाइक चालक से 1 किलो 18 ग्राम गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की है | टीम इंचार्ज एसआई बलवंत सिंह ने बताया कि नशीला पदार्थ रोकथाम को लेकर उनकी टीम सीहोर- छितरौली- बाघोत चौक पर मौजूद थी, गुप्त सूचना के आधार पर बाघोत रोड पर सीहोर -खेड़ी माइनर के कच्चे रास्ते पर रेड की जहां एक व्यक्ति स्प्लेंडर प्लस  बाइक पर गांजा बेचने के लिए खड़ा हुआ था | पुलिस टीम को देखकर वह भागने लगा जिसे टीम सदस्यों ने काबू कर पूछताछ की | जिसमें व्यक्ति ने अपना नाम राजकुमार उर्फ  राजू वासी सीहोर, थाना कनीना बताया | छापेमारी के दौरान राजसिंह वासी चिथरौली वहाँ मौजूद था | टीम ने कागजी कार्रवाई पूरी कर ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ राजवीर सिंह की उपस्थिति में आरोपी बाइक चालक की तलाशी ली गई तो उसके पजामे की जेब से 1700 रुपए की नगदी, मोबाइल फोन तथा एक सफेद रंग की पॉलिथीन बरामद हुई | पॉलिथीन को चेक किया तो उसमें गांजा भरा हुआ था | जिसका इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर वजन किया गया तो 1 किलो 18 ग्राम मिला | पुलिस ने गांजा बेचने की आरोपी राजकुमार उर्फ राजू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उपरोक्त सामान अपने कब्जे में लेकर आगामी जांच कार्रवाई शुरू कर दी | छापेमार  टीम में एचसी सुनील कुमार,सी भूपेंद्र कुमार,मंदीप कुमार,चालक एचसी अनिल कुमार शामिल थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *