होडल थाना स्टाफ ने प्रचंड गर्मी के चलते लगाया छबिला 

0

City24news@हरिओम भारद्वाज

होडल। गर्मी भी अपने पूरे शबाब पर है प्रचंड गर्मी ने लोगो का बूरा हाल कर रखा है  गर्मी के कारण लोगो का घर से निकलना मुहाल हुआ पड़ा है सामाजिक संस्थाएं जगह जगह मीठे पानी पिलाने का सराहनीय कार्य कर रहे है इसी के चलते होडल पुलिस थाना स्टाफ ने भी इस सराहनीय कार्य मै आगे आया और पूरे स्टाफ मिलकर होडल थाने के सामने मीठे पानी लोगो को गर्मी से निजात दिलाने के लिए ठंडा मीठा पानी पिलाया पुलिस ने अपराध अंकुश के साथ-साथ जनसेवा एवं मानव धर्म का भी निभाया सोशल रोल। जेठ माह की भीषण गर्मी में होडल थाना पुलिस ने पानी की छबील लगाकर की जनसेवा होडल थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद इलियास  ने बतलाया कि आज डॉक्टर अंशु सिंगला आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल नेतृत्व में अपराध अंकुश के साथ-साथ जनसेवा एवं मानव धर्म का भी सोशल रोल निभा रही है। इसी कड़ी में आज एसपी के निर्देशन में थाना होडल के सामने पानी की एक छबील का आयोजन किया गया। जिसमें राहगीरों व यात्रियों को शीतल व मीठा जल पिलाकर जल सेवा की गई। 

होडल थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद इलियास ने कहा कि इस भीषण गर्मी में ठंडा पानी लोगों के लिए अमृत के समान है। जब कोई व्यक्ति घर से निकलता है तो उसे भोजन प्राप्त हो या न हो लेकिन अगर ऐसी गर्मी में ठंडा व मीठा पानी मिल जाए तो उसके लिए अमृत के समान होता है। मानवता भलाई के कार्यों में से जल सेवा एक है। पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। घर पर आये अतिथि को अगर पानी न दिया जाये तो उसे अपमान महसूस होता है। इसलिए हम अपने घरों में आने वाले अतिथि को सबसे पहले पानी देते और उसके बाद उसके हाल चाल पूछते है इसलिए जलसेवा को सबसे बड़ी सेवा माना जाता है। उनका अलग लक्ष्य आगामी अगस्त में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का है। एसपी पलवल डॉक्टर अंशु सिंगला के मार्गदर्शन में होडल पुलिस द्वारा किए गए इस मानव सेवा की राहगीरों ने खुले मन से तारीफ भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *