एकल विद्यालय के आचार्यों को किया सम्मानित
City24news/अनिल मोहनीया
नूंह| एकल विद्यालय द्वारा आचार्यों की एक दिवसीय कार्यशाला व स्नेह मिलन का आयोजन संच कार्यालय नूंह में आयोजित किया गया। संच अल्दोका के आचार्य मासिक अभ्यास वर्ग एवं आचार्य का सम्मान समारोह संच अध्यक्ष नेहा सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें शहर के मौजिज अंजना अग्रवाल, ललिता, अशोक सोनी, दीपक कुमार भी शामिल हुए। साथ ही कार्यक्रम में प्रभाग पी 5 के ग्राम विकास प्रशिक्षक नीटू कुमार, संभाग महिला प्रमुख बहन मोनिका, संभाग अरोग्य प्रशिक्षक अशोक, अंचल प्राथमिक प्रशिक्षक पवन, संच प्रमुख रेनुजी ज्यावती भी उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन मंत्री जलसिंह द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में एकल विद्यालय के सभी आचार्य भाई और बहनों को सम्मानित किया गया। साथ ही आचार्यों को संबोधित करते हुए एकल विद्यालय की पंचमुखी शिक्षा एवं सम्मान के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए एकल विद्यालय के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एकल विद्यालय से गांव-गांव तक शिक्षा और संस्कारों का प्रसार हो रहा है। इस सम्मान कार्यक्रम में 60 गांव से आए हुए एकल विद्यालय के आचार्य भाई एवं बहने उपस्थित रहे।