स्कूल संचालक से 20 लाख की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल| पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी पलवल डॉक्टर अंशु सिंगला के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में हसनपुर थाना अंतर्गत गांव खाम्बी में स्थित एक स्कूल के चेयरमैन से फोन पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने एवं रंगदारी न देने की एवज में उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई । पीड़ित को आरोपी अपने आप को सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाला बता रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रंगदारी मांगने की धारा सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया।
प्रभारी क्राइम ब्रांच होडल ने आगे बतलाया कि जाँच में उपरोक्त दोनों ही मामलों में एक ही नंबर से रंगदारी मांगी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए उनकी टीम में तैनात उप निरीक्षक महावीर सिंह के नेतृत्व में गठित जांच इकाई जिसमें मुख्य सिपाही रिंकू, संदीप, श्रीचंद, नरेंद्र एवं सुंदर शामिल हैं ने एसपी महोदया के कुशल निर्देशन में कार्य करते हुए साइबर सेल पलवल प्रभारी विनोद कुमार के साथ संयुक्त ऑपरेशन में साइबर तकनीकी की मदद से उक्त रंगदारी की वारदातों की धमकी देने वाले आरोपी को धर दबोचा। विवेचना दौरान आरोपी ने केवल लारेंस गैंग के नाम का सहारा लेकर अपनी खुद की प्रसिद्धि एवं रुपए कमाने के लिए उक्त दोनों रंगदारी की धमकी देने बारे बतलाया है। आरोपी को गहन पूछताछ हेतु एवं वारदात में प्रयुक्त मोबाइल की बरामदगी हेतु आज पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। हसनपुर थाना में दर्ज मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है। आरोपी का लारेंस गैंग से जुड़े होने बारे गहनता से जांच की जा रही है।