कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग
City24news@हरिओम भारद्वाज
होडल | पुन्हाना मोड़ पर गांव बोराका के निकट शनिवार दोपहर कूलर बनाने की फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटों को देख फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों ने फैक्ट्री में से बाहर भाग कर अपनी जान बचाई। कर्मचारियों ने फैक्ट्री में आग लगने की सूचना फैक्ट्री मालिक को दी। सूचना मिलते ही फैक्ट्री मालिक ने आग की सूचना दमकल विभाग व होडल थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी व दमकल विभाग की दर्जनों गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कई घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आग में करोड़ों रुपए का बिजली का सामान जलकर राख हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर होडल-पुन्हाना रोड पर गांव बोराका के निकट पुन्हाना निवासी रविंद्र गोयल ने गोयल इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से नए कूलर बनाने की फैक्ट्री डाली हुई है। कूलर के साथ इलेक्ट्रॉनिक के अन्य नए सामान जैसे फ्रीज, पंखा, मोटर, एसी भी फैक्ट्री में मौजूद थे। शनिवार दोपहर जब फैक्ट्री में कर्मचारी काम कर रहे थे तो उन्होंने फैक्ट्री में से धुएं के साथ आग की लपटें उठती देखी। आग को बढ़ता देख कर्मचारी फैक्ट्री में से बाहर की ओर भाग लिए। कर्मचारियों ने आपकी सूचना फैक्ट्री के मालिक रविंद्र कुमार को दी। फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही रवींद्र कुमार ने होडल थाना पुलिस व दमकल विभाग को आग की घटना से अवगत कराया। सूचना मिलते ही होडल दमकल विभाग की गाड़ियां व थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। फैक्ट्री में लगी आग को बढ़ता देख होडल दमकल विभाग के कर्मियों ने पलवल, हथीन, पुन्हाना, नूह मेवात से भी दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुला लिया। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आस पास लोगों की मदद से कई घंटो में आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक करोड़ों रुपए का सामान आग की भेंट चढ़ चुका था। इस मामले में फैक्ट्री के मालिक रवींद्र कुमार ने बताया कि उन्हें आग किस कारण लगी इसका कुछ पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया की इस आग में उनका लगभग साढ़े तीन करोड़ का माल जलकर राख हो गया है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी हुई है।