राट्रीय राजमार्ग 152डी पर कट की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया धरना स्थगित

0

Oplus_0

राव इंद्रजीत सिंह व चौ.धर्मबीर सिंह चुनावी जनसभा के लिए सेहलंग पंहुचे
धरनारत ग्रामीणों से राव इद्रजीत सिंह ने कहा धर्मबीर सिंह को जिताओ कट बनवाओ
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर सेहलंग-बागोत के बीच वाहनों के लिए एंट्री-एगिजट कट छोडने की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को 428वें दिन केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना स्थगित करने का फैसला लिया है। धरने की अध्यक्षता नरेंद्र शास्त्री ने की। सोमवार को चुनावी जनसभा के दरम्यान सेहलंग पंहुचे गुरुग्राम लोस प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह, भिवानी-महेंद्रगढ के उम्मीद्वार चौ.धर्मबीर सिंह,पूर्व मंत्री बनवारी लाल, औमप्रकाश यादव, विधायक सीताराम यादव पंहुचे ओर उनके प्रतिनिधिमंडल को कट बनवाने का आश्वासन दिया। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री की ओर से कट मंजूर किया गया था। जिसके नहीं बनने का उन्हें अफसोस है लेकिन वे आश्वासन देते हैं कि चौ.धर्मबीर को जिताओ और कट बनवाओ। धरनारत ग्रामीण उनके कहने पर सहमत हो गए ओर मंगलवार से धरना स्थगित करने का आश्वासन दिया। नरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सरकार की लोकलुभावन कार्यप्रणाली की वजह से ग्रामीण भीषण गर्मी में कट के निर्माण की मांग को लेकर धरने पर डटे हुए थे। कनीना में आयोजित जनसभा में संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिंह ने राव इंद्रजीत सिंह को उनके प्रत्याशी का समर्थन करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि 230 किलोमीटर लम्बा यह नैशनल हाइवे महेंद्रगढ जिले के विभिन्न गावों से होकर गुजर रहा है। जबकि इसके लाभ से दर्जनों गांव वंचित हैं। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की ओर से बीते समय यहां पर कट देने का आश्वासन दिया गया था। उन्होंने कहा कि जब तक कट का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाता तब तक उनका धरना जारी रहेगा। इस मौके पर तेजसिंह,कृष्ण,शेरसिंह,सतपाल पोता, रणधीर पहलवान, हरिओम पोता, बेड़ा सिंह,धर्मपाल सिंह,विजयपाल ,मुंशी राम, सूबे सिंह,बाबूलाल, रघुवीर, सीताराम, रमेश कुमार,मांगेराम,हेमराज,वीरेंद्र सिंह, सुबेसिंह, रामकुमार, दाताराम, रामभगत, प्यारेलाल, वेदप्रकाश, मनोज, शेर सिंह,रोशन आर्य,मनीराम हाजिर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *