विश्व भारती शिक्षा केंद्र का शत- प्रतिशत परीक्षा परिणाम
City24news@ब्यूरो
बल्लभगढ़ | विश्व भारती शिक्षा केंद्र चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ का दसवीं की बोर्ड का परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी शत प्रतिशत रहा l कुल 27 विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति प्राप्त की ।कु.दिव्यांशी ने 97.4%(487/500) अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान दीपिका 95.8%(479/500) और तृतीय स्थान हिमानी ने 93.6 (468/500) प्राप्त कर विद्यालय और अपने अभिभावकों का नाम उज्ज्वल करने का गौरव प्राप्त किया l 5 विद्यार्थियों ने 90 % से अधिक अंक प्राप्त किए l परीक्षा परिणाम संक्षेप में इस प्रकार रहा l इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. श्रद्धा निकुंज भारद्वाज और विद्यालय की सचिव डॉ.प्रवीण भारद्वाज ने समस्त सफल विद्यार्थियों, अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि विश्व भारती शिक्षा केंद्र पिछले 39 वर्षों से बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर से बेहतर परिणाम दे रहा है l शिक्षा केंद्र का उद्देश्य देश को प्रतिभावान, परिश्रमी, संस्कारवान और देशभक्त नागरिक देना रहा है l
विद्यालय के मुख्य अध्यापक विष्णु शर्मा ने कहा कि शिक्षा केंद्र अपने परिश्रमी और संकल्पित स्टाफ के साथ विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए कृत संकल्प है l