सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौन्धह में लगाया दंत चिकित्सा शिविर
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | मुंह के कैंसर से बचने के लिए गुटका व तंबाकू का न करें सेवन: डेंटल सर्जन डॉ. राखी रानी की अपील राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौन्धह में सिविल सर्जन डॉ. विनय गुप्ता के दिशा निर्देशन व डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. रामेश्वरी के मार्गदर्शन में स्कूल के विद्यार्थियों के लिए दंत चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में डॉ. राखी रानी ने बच्चों को मुख,मसूड़ों व दंत रोगों के लक्षण ,कारण, बचाव व उपचार के बारे में जागरुक किया । उन्होंने बताया कि मुंह स्वस्थ रहेगा तो पूरा शरीर स्वस्थ रहेगा। उन्होंने 17 छात्र छात्राओं के दांतों में कैविटी, दांतों में कीड़ा लगना, दांतों में दर्द होना, दांतों में ठंडा गरम लगना (संवेदनशीलता महसूस होना), मुंह से दुर्गंध आना, मसूड़ों से खून आना व पायरिया आदि की जांच कर चिकित्सा की तथा मुंह में कैंसर होने के कारण, लक्षण व बचाव के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को कैंसर से बचने के लिए गुटका व तंबाकू न खाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने खाना खाने के बाद दिन में दो बार सुबह व रात को सोने से पहले ब्रश करने की सलाह दी। उन्होंने ब्रश करने की विधि के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि 28 से 36 प्रतिशत बच्चों के दूध के दांतों में कीड़े लग जाते हैं। यदि ऐसे बच्चों के दांतों का समय पर इलाज न किया जाए तो दांत खराब हो सकते हैं। उन्होंने खैनी,राज दरबार,गुटका तथा अन्य कोई भी मादक पदार्थ न खाने, धूम्रपान व तंबाकू सेवन न करने की सलाह दी।उन्होंने बताया कि हमारे मुंह में लगभग लाखों की संख्या में 300 प्रकार के बैक्टीरिया पाए जाते हैं जो मुंह के स्वास्थ्य को खराब करने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों में 6 माह के बाद दूध के दांत निकल आते हैं और 6 वर्ष आयु तक वह पक्के दांतों में रिप्लेस होने लगते हैं। 13 से 14 वर्ष की आयु तक सभी दांत पक्के हो जाते हैं। उन्होंने छोटे बच्चों को दूध की बोतल मुंह में न रखकर सोने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि मीठा पदार्थ या पेय लेने के बाद कुल्ला अवश्य करें। शिविर में डॉ रूप ने बच्चों को संतुलित आहार ग्रहण करने, फास्ट फूड व जंक फूड न खाने की सलाह दी।इस अवसर पर एमओ डॉ. जगत सिंह, डॉ. रूप, डेंटल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, फार्मासिस्ट हरबीर, एएनएम सुनीता तथा स्कूल के विद्यार्थियों के साथ आए फतेह सिंह हेडमास्टर व अन्य अध्यापक भी उपस्थित रहे।