स्कूल बस सडक हादसा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | मृतक 6 निर्दोष विद्यार्थियों की आत्मिक शांति व ज्वलंत मुद्दों को लेकर उन्हाणी में 11 को होगा महापंचायत का आयोजन
कनीना खंड की सभी पंचायतें व सामाजिक संगठन लेगें हिस्सा
बीती 11 अप्रैल को ईद के अवकाश के दिन कनीना-दादरी मार्ग पर उन्हाणी के समीप घटित स्कूल बस हादसे में अकाल मौत का ग्रास बने झाडली व धनौंदा के 6 मासूम विद्यार्थियों की आत्मिक शांति व ज्वलंत मुद्दों को लेकर शनिवार 11 मई को उन्हाणी शिवमंदिर प्रांगण में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस महापंचायत को लेकर कनीना विकास खंड की सभी पंचायतों,सामाजिक संगठनों व प्रबुधजनों को आमंत्रित किया गया है। मृतक विद्यार्थी के पिता एवं झाडली गांव के पूर्व सरपंच संजय शर्मा तथा राधेश्याम शर्मा ने बताया कि सुबह 9 बजे आयोजित होने वाली महापंचायत में विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया जायगा। महापंचायत में प्रदेश सरकार से हादसे के बाद फरार चल रहे जीएल स्कूल के एमडी को गिरफ्तार करने, स्कूल सहित सारी प्रोपर्टी सरकार द्वारा कब्जे में लेने, मृतक विद्यार्थियों को शहीद का दर्जा देने,पीडित परिजनों को एक-एक करोड रूपये का मुआवजा देने, स्कूल की मान्यता रद्द करने सहित विभिन्न बिंदुओ को रखकर मांग की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभिभावकों द्वारा स्कूल प्रबंधन को बार-बार अवगत कराने के बाद भी नशेडी चालक तथा फिटनेस खो चुकी बस को बदली नहीं किया गया। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को हादसे के प्रति जिम्मेवार ठहराया।