आओ मिलकर एक प्रयास करें, रक्तदान करके मासूमों को नया जीवनदान दें

0

City24new@ज्योति खंडेलवाल

पलवल | विश्व थैलसीमिया दिवस व विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज और भारत विकास परिषद पलवल शाखा ने जिला रेड क्रॉस सोसायटी पलवल के सहयोग से नागरिक अस्पताल के सामने स्थित डागर लैब व मंगला ब्रदर्स केमिस्ट पर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का संयोजन क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल , भारत विकास परिषद पलवल शाखा की महिला संयोजिका अल्पना मित्तल, परिषद के जोगिंदर सिंह डागर व हेमचंद मंगला ने किया। शिविर का शुभारंभ नागरिक अस्पताल के एस एम ओ डा. अजय माम, नागरिक ब्लड बैंक के नोडल अधिकारी व डिप्टी एस एम ओ डा. सुरेश कुमार,भारत विकास परिषद के वरिष्ठ सदस्य अनिल मोहन मंगला, शशि मंगला, सतीश कौशिक , शाखा सचिव रविदत्त शर्मा, जिला रेड क्राॅस सोसायटी पलवल की जिला प्रशिक्षण अधिकारी नीतू, डा. सरफराज, रेखा डागर,रेणु तोमर, बदन सिंह, ललित मित्तल लेखाकार अंजली बयाना ने किया। सभी रक्तमित्रों का धन्यवाद करते हुए अतिथियों ने कहा कि रक्तदाता जरूरतमंद मरीजों को जिदगी देने का काम कर रहे हैं। आज का रक्तदाता कल के लिए प्राप्तकर्ता भी हो सकता है। इसलिए रक्तदान जरूर करें।शिविर संयोजक एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य की रक्तदान सेवा की उपसमिति के सदस्य आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल ने 75वी बार , अल्पना मित्तल ने 49वी बार और जोगिन्द्र सिंह डागर ने भी रक्तदान कर सभी को जागरुक करते हुए कहा कि पूरे भारत मे 3 प्रतिशत थैलसीमिया के मरीज है। यदि माता पिता दोनों थैलसीमिया से ग्रस्त है तो शिशु के जन्म होने पर इसकी संभावना बढ़ जाती है।थैलसीमिया वंशागत बीमारी है, इस बीमारी से पीड़ित बच्चे का ब्लड नही बनता, उन्हें जीवित रखने के लिए प्रतिमाह ब्लड चढ़वाना पड़ता है, अत: हम सभी को हर तीन महिने में रक्तदान करना चाहिए।इस अवसर पर देवेन्द्र शर्मा और रैडक्रास सोसायटी की आजीवन सदस्य अल्पना मित्तल ने भी बताया कि  विश्व रेडक्रास दिवस पर वर्ष 2024 की  थीम है “I give with joy, and the joy I give is a reward. यानी मैं खुशी के साथ देता हूं, और जो खुशी मैं देता हूं वह एक इनाम है.” क्योंकि रेडक्रास सोसायटी का मुख्य उद्देश्य उन लोगों को समर्पित है जो भोजन की कमी, अनेकों प्रकृतिक आपदाओं , महामारी व बिमारियों व कुपोषण से पीड़ित हैं हमें उन लोगों तक मदद पहुंचानी है जो वास्तव में जरुरतमंद हैं उन्होंने रक्तदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि हर नवजात शिशु की समय पर थैलसीमिया की जांच अवश्य करवाये , जैसे कि शादी से पहले युवक व युवतियां ,गर्भवती महिला व थैलसीमिया मरीज के सगे सम्बन्धी आदि की जांच जरूरी है। हेम चन्द मंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रक्तदान शिविर में 37 रक्तमित्रों ने रक्तदान किया ।

इस अवसर पर डॉ नरेश डागर, नर्सिग अधिकारी सुमेश, रेणु तोमर, बदन सिंह, साक्षी, हितेश, लेख राम फौजी, देवेन्द्र, नरेन्द्र डागर, संजीव, पुजा, दीपक,प्रियंका, तनिशा,कंचन, नवीन, हर्ष, करण, आमिर, टींकु आदि ने विशेष योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *