तापमान के साथ-साथ लोकसभा चुनाव प्रचार में आने लगी गर्मी
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | लगातार बढ रही गर्मी के साथ-साथ लोकसभा के प्रचार में भी गर्मी आने लगी है। विभिन्न पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता पसीना-पसीना हो रहे हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी,उनके परिजन एंव स्टार प्रचारक नेता नुक्कड़ सभाएं कर वोट बटोरने की जुगत मेंं लगे हुए हैं। कार्यकर्ता भी अपने संपर्क के लोगों के पास पंहुचकर वोट पका रहे हैं। आमजन नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के आने पर गर्मी के मौसम में उबाल खा रहे हैं। किसान खेतों के कार्य से निपट लिए हैं, राजनेता देर-सवेर उनके पास पंहुचकर किसानों की दशा सुधारने तथा युवाओं का सरकारी खजाने में हिस्सेदारी करने का वादा कर रहे हैं। गर्मी के लिहाज से मतदाता एवं राजनेताओं का पारा सातवें आसमान पर है। महेंद्रगढ-भिवानी लोकसभा चुनाव क्षेत्र से क्षेत्रीय दलों के प्रत्याशी गांव-गांव जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार कर वोट देने की अपील कर रहे हैं। जिस हिसाब से चुनाव प्रचार किया जा रहा है उसे लेकर माना जा रहा है कि इन उम्मीद्वारों का राष्ट्रीय मुद्दों तथा जनसरोकारों से कोई मतलब नहीं बल्कि आपस में एक-दूसरे से अधिक मत लेकर शक्ति प्रदर्शन करना मान रहे हैं।